बलिया। जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद में पी0ओ0एस0 मशीन का वितरण प्रतिनिधि, यारा फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा 07 से 10 जनवरी तक पीओएस मशीन का वितरण कृषि भवन सभागार में किया जाएगा। जिसमें जनपद के पी0ओ0एस0 मशीन से वंचित उर्वरक विक्रेता एक सप्ताह के अंदर कृषि भवन के सभागार में उपस्थित होकर फर्टिलाइजर लाइसेंस की मूल प्रति, आधार कार्ड तथा एक 2G सिम फुल साइज जिसकी क्षेत्र कनेक्टिविटी बेहतर एवं इंटरनेट डाटा पैक हो (यह सीम मशीन में लगेगी) लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पीओएस मशीन प्राप्त करना सुनिश्चित करें, यदि कोई उर्वरक विक्रेता मशीन प्राप्त करने नहीं आता है तो माह फरवरी, 2020 से उनके द्वारा उर्वरक वितरण करना संभव नहीं होगा। पीओएस मशीन प्राप्त न करने की दशा में फर्टिलाइजर निबंध प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
0 Comments