*तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह संकल्प रंगोत्सव की तैयारी पूरी*


*आज से होगा बलिया में रंगकर्मियों का जमावड़ा*



*बलिया।* संकल्प साहित्यिक  सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा अपने 15वीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह *"संकल्प रंगोत्सव"* का आयोजन किया गया है। इसके लिए महीनों से  तैयारी चल रही है।

संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि महोत्सव के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।उन्होंने बताया कि नाट्य समारोह में प्रतिदिन 2 नाटकों की प्रस्तुति होगी। पहले दिन 27 दिसंबर को पटना, दस्तक द्वारा धूमिल की लंबी कविता पर आधारित नाटक पटकथा का मंचन होगा। दूसरी प्रस्तुति सेतु सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी द्वारा "हादसे के बाद" का मंचन होगा। दूसरे दिन 28 दिसंबर को पटना रंग यात्रा (भिखारी ठाकुर स्कूल आफ ड्रामा) द्वारा बुद्धिजीवी नाटक और जबलपुर की विवेचना रंगमंडल द्वारा  परसाई जी के व्यंग पर आधारित "निठल्ले की डायरी" का मंचन होगा। तीसरे दिन कोलकाता की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था लिटिल थेस्पियन द्वारा "पतझड़" नाटक का और बलिया संकल्प संस्था द्वारा भिखारी ठाकुर कृति "बेटी बियोग" का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी बलिया करेंगे।

इस दौरान साहित्य कला संस्कृति और पत्रकारिता जगत से जुड़े कई विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से युवा उपन्यासकार सत्य व्यास को उपन्यास के क्षेत्र में, युवा गीतकार डॉ सागर को बॉलीवुड की फिल्मों में गीत लिखने के लिए, युवा कवि अदनान कफील दरवेश को कविता के क्षेत्र में, सामाजिक कार्य में बेहतरीन काम करने के लिए सुश्री स्मृति सिंह को  और रंगकर्म  के क्षेत्र रंगकर्मी सोनी को संकल्प सम्मान 2019 से नवाजा जाएगा। ज्ञात हो कि सम्मानित होने वाली ये सभी विभूतियाँ बलिया की रहने वाली हैं और अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहीं हैं। कार्यक्रम स्थल पर संकल्प के रंगकर्मियों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी देखने लायक होगी। गाजीपुर की संभावना कला मंच के कलाकारों द्वारा कैंपस के अंदर कविता पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

आशीष त्रिवेदी ने जनपद के सभी कला प्रेमियों को इस उत्सव में आने की अपील की है। पूर्णतया जन सहयोग से आधारित यह आयोजन बलिया जिले के लिए ऐतिहासिक होगा। समरोह की तैयारी को अतिम रूप देने में   सोनी, ट्विंकल गुप्ता, डा अशोक कचंन जमालपुरी,आनंद कुमार चौहान, अरजुन, अखिलेश कुमार मौर्य, विशाल, विवेक, रोहित, अभिषेक, दीपक, प्रकाश, तारकेश्वर पासवान, अरविंद गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।


Post a Comment

0 Comments