बलिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में सिकंदरपुर कस्बे का भ्रमण दिया। दोनों अधिकारी ने अधीनस्थों के साथ नगर में मार्च कर लोगों से मिले और शांति वार्ता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान कस्बे के सभी इमाम व मौलानाओं से मुलाकात की। कस्बे में स्थित दरगाह के गद्दी नसीन सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली से भी डीएम-एसपी मिले और कस्बे के हालात पर चर्चा किया। वहीं, उनके द्वारा हाथ से लिखी गई कुरान का अवलोकन भी किया। इस दौरान हर किसी ने वहां की गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण देते हुए किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था कायम रहने का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र, चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव के साथ कस्बे के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments