हाजीपुर-27.01.2026। दिनांक 26.01.2026 को पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा रेलवे कॉलोनी,हाजीपुर स्थित "Little Angel's Play School" में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी उत्साहपूर्वक एवं आनंद के साथ भाग लिया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा बच्चों को उपहार भी दिया गया।
पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा मुख्यालय कार्यालय में अखिल भारतीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में रेलवे बोर्ड द्वारा चयनित पूर्व मध्य रेलवे के दो प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कार पदक, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे अस्पताल सीएसएसएच/पटना में इलाज करा रहे बीमार कर्मचारियों को संगठन की अध्यक्षा और अन्य सदस्यों के द्वारा फ्रूट एंड बिस्किट के साथ मिल्टन की टिफिन बॉक्स और नवजात शिशु के लिए मच्छरों से बचाव वाला बिस्तर उपहार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती रंजना कुमार सचिव श्रीमती मीनाक्षी कुमार, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका सिंह, स्कूल इंचार्ज श्रीमती प्रीति झा, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा सिंह एवं संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।





0 Comments