पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस


महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

हाजीपुर-27.01.2026। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। रेल सुरक्षा बल ने राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। महाप्रबंधक ने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाइड के परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल के यूनियन/एसोशिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे । पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह सहित संगठन की अन्य समस्याएं भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं।


समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक पूर्व मध्य रेल कुल प्रारंभिक राजस्व के मामले में 22 हजार 133 करोड़ रुपये के साथ भारतीय रेलवे पर तीसरा सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने वाला क्षेत्रीय रेल है। इसी तरह दिसंबर माह तक पूर्व मध्य रेल ने 147 मिलियन टन माल ढुलाई की है जिससे 17 हजार 943 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में अब तक पूर्व मध्य रेल भारतीय रेलवे पर माल लदान के मामले में चौथे स्थान पर तथा माल लदान से प्राप्त राजस्व के मामले में तीसरे स्थान पर रहा। चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 19.1 करोड़ यात्रियों ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से यात्रा प्रारंभ की, जिससे 3700 करोड़ रूपये का प्रारंभिक यात्री राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 18.2 करोड़ यात्रियों ने यात्रा प्रारंभ किया जिससे 3484 करोड़ रूपये का प्रारंभिक यात्री राजस्व प्राप्त हुआ था।  


आधारभूत संरचनाओं के विकास पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वितीय वर्ष में अब तक 32 किलोमीटर लाईनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा 159 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है। दिसंबर माह तक सुपौल-अमहा पिपरा-त्रिवेणीगंज,हसनपुर-बिथान, खगड़िया-अलौली, वैशाली-देवरिया, जटडुमरी-दनियावां तथा बिहार शरीफ-बरबीघा-शेखपुरा नई रेल लाईनों पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है। दिसंबर माह तक 78 पुलों का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा किया गया है।


यात्री सुविधा के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 36 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ एवं 20 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया गया। साथ ही 310 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से 13 हजार से ज्यादा फेरे लगाए गए हैं। यात्रा टिकट प्राप्त करना और आसान हो इसके लिए चालू वित्त वर्ष के दिसम्बर माह तक 16 नए लोकेशन पर यूटीएस तथा 02 नए लोकेशन पर यूटीएस सह पीआरएस की कमीशनिंग की गयी तथा मोबाइल यूटीएस हेतु 25 मोबाइल फोन और 30 ब्लूटूथ प्रिंटर उपलब्ध कराए गए हैं।

स्टेशनों पर यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 03 लिफ्ट, 07 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, 02 प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, 01 प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, 14 प्लेटफार्म शेड एवं 14 लघु प्लेटफार्म शेड का निर्माण किया गया है। साथ ही 05 स्टेशनों पर ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, 03 स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, 03 स्टेशनों पर सीसीटीवी एवं 01 स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली लगाये गये हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात श्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई मनमोहक करतब दिखाए गए। पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।



Post a Comment

0 Comments