बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आरडी त्रिपाठी हॉल सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, प्रगति एवं समयबद्ध पूर्णता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं के साथ-साथ पुलिस लाइन परिसर में हो रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने तथा कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण से निर्माण कार्यों में तेजी आने और पुलिस लाइन की आधारभूत सुविधाओं के और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।


0 Comments