यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि : कोहरे के मौसम में डीआरएम आशीष जैन ने किया बांसडीह रोड स्टेशन का निरीक्षण


बांसडीह रोड, बलिया। ठंड एवं घने कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा तथा संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने और रेलखंड पर चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने मंडलीय अधिकारियों के साथ औड़िहार–छपरा ग्रामीण रेलखंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।


निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, परिचालनिक व्यवस्थाओं, स्टेशन पैनल, संरक्षा उपकरणों तथा साफ-सफाई की स्थिति का गहन अवलोकन किया।


इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन भवन के प्रवेश द्वार पर रैम्प निर्माण कराने तथा सामान्य यात्री प्रतीक्षालय में अतिरिक्त बेंच एवं पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री पुष्पेन्द्र वैश सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा दी गई।



Post a Comment

0 Comments