बलिया पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई, एएसपी कृपा शंकर ने किया सम्मान


बलिया। जनपद बलिया में पुलिस सेवा के प्रति निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता का परिचय देने वाले तीन अधिकारी/कर्मचारी अपने दीर्घ सेवाकाल के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर 31 जनवरी, 2026 को पुलिस लाइन बलिया में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर द्वारा सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद (थाना उभांव), उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस श्री प्रकाश यादव एवं मुख्य आरक्षी चालक श्री इन्द्रजीत प्रसाद को प्रशस्ति-पत्र, शूटकेस, घड़ी एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।


अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन के साथ पुलिस विभाग की सेवा की है, जो अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया श्री राम बेलास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के आगामी सुखमय, समृद्ध एवं सम्मानपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



Post a Comment

0 Comments