सहारनपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के कोर्ट रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महानगर कार्यालय में विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान देश के अमर शहीदों को याद करते हुए जोशीले नारे लगाए गए तथा भारत के संविधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
विचार गोष्ठी में भारत देश के संविधान निर्माण में संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को विशेष रूप से स्मरण किया गया। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर द्वारा देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ और सुदृढ़ संविधान देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्री भूषण चौहान ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के बाद संविधान देने वाले अजर-अमर डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन है। उन्होंने देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में सेवा कर रहे सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया।
इस अवसर पर चौधरी अर्जुन सिंह ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की गाथाएं अपने बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं। ठाकुर रजनीश चौहान ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद और प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय संविधान न केवल एक लिखित बल्कि विश्व का सबसे बेहतर और लचीला संविधान है, जो देश को समानता और एकता के सूत्र में बांधता है।
प्रदेश सचिव श्री अय्यूब हसन ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदान से देश को आज़ादी मिली और आज़ादी के बाद राष्ट्र संचालन के लिए एक सशक्त लिखित संविधान की आवश्यकता थी, जिसे डॉ. अंबेडकर ने आकार दिया। उन्होंने कहा कि इसी कारण भारत को विश्व के सबसे मजबूत संविधानों में से एक प्राप्त हुआ।
क्षेत्रीय महासचिव एवं महानगर प्रभारी श्री महावीर सिंह सैनी ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर पदम सिंह, भूरा मलिक, उधम सिंह, सचिन चौधरी, अरविंद मलिक, सतीश चौधरी, रेखा, गुरमीत, रूपचंद नेता, सतपाल सिंह चौहान, आरिफ मलिक, एडवोकेट चंदकिरण, वीरेंद्र बौद्ध, रवि चौधरी, सूरज सैनी, ललन प्रसाद, उपेंद्र शर्मा, रणधीर सिंह, रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



0 Comments