‘वन्दे मातरम्’ के 150वें वर्ष पर बनारस स्टेशन पर गूंजा राष्ट्रगौरव, भव्य बैंड परफॉर्मेंस व ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह आयोजित


वाराणसी। भारत सरकार एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा अमर राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150वें गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सवों की श्रृंखला के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 27 जनवरी 2026 को बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या–08 पर भव्य बैंड परफॉर्मेंस संगीत कार्यक्रम एवं ‘बीटिंग द रिट्रीट समारोह–2026’ का सफल आयोजन किया गया।

अपराह्न 13:00 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के बैंड ने “वन्दे मातरम्” की देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रगौरव और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के उपरांत आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह ने भारतीय सैन्य परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की।


यह संपूर्ण कार्यक्रम सहायक सुरक्षा आयुक्त/छपरा श्री मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वन्दे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की चेतना और पूर्वजों के त्याग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसके 150वें वर्ष का आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।

सहायक सुरक्षा आयुक्त ने ‘बीटिंग द रिट्रीट’ की ऐतिहासिक परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह परंपरा सदियों पुरानी है, जब युद्ध के समय सूर्यास्त के साथ सेनाएं शिविरों में लौटती थीं। भारत में इसे 1950 के दशक से एक प्रतिष्ठित सैन्य परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है।


रेलवे सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर की बैंड टीम ने अत्यंत अनुशासन, समन्वय और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति से सराबोर इन धुनों ने कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम स्थल पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनारस एवं 9 बीएन जगाधरी की कोरस कंपनी के अधिकारी एवं जवान, स्टेशन निदेशक बनारस श्री लवलेश सिंह, स्टेशन अधीक्षक श्री विवेक कुमार सिंह, रेल प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में उपस्थित यात्रियों और नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना की।


इस प्रकार, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर की बैंड टीम द्वारा गणतंत्र दिवस एवं ‘बीटिंग द रिट्रीट समारोह–2026’ के सफल आयोजन में दिया गया योगदान अत्यंत प्रशंसनीय रहा। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा दी गई।



Post a Comment

0 Comments