वाराणसी, 11 जनवरी, 2026: भारतीय रेल में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीतकाल के दौरान सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन द्वारा मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार औचक संरक्षा निरीक्षण किए जा रहे हैं।
शनिवार की रात्रि 10 जनवरी, 2026 को डीआरएम श्री आशीष जैन ने बनारस–प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर हरदतपुर एवं भुल्लनपुर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 06-सी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की सतर्कता की जांच की तथा संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान गेटमैन पूरी तरह सजग पाए गए।
डीआरएम श्री आशीष जैन ने कर्मचारियों को रेल संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए और विशेष रूप से शीतकाल में कोहरे की स्थिति में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और औचक निरीक्षणों के माध्यम से कर्मचारियों की सजगता लगातार सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि वे संरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तत्काल रेल अधिकारियों को दें। शीत ऋतु में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कई विशेष उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसके तहत गेटमैनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, पटरी पर नियमित गश्त बढ़ाने तथा कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि कोहरे में भी सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सके।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन शीतकाल में निर्बाध एवं सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



0 Comments