बलिया : कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट, विश्वविद्यालय की योजनाओं पर हुई चर्चा


बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने लखनऊ में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं, अकादमिक व शैक्षणिक प्रगति तथा अवस्थापना सुविधाओं के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

कुलपति ने विश्वविद्यालय के समक्ष मौजूद चुनौतियों से भी माननीय राज्यपाल को अवगत कराया। इस पर कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विकास में आ रही अड़चनों के निराकरण के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

माननीय राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को शैक्षणिक गुणवत्ता और अकादमिक उन्नयन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने गोद लिए गए गांवों में निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाने और युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन के साथ जीवन में सफलता के लिए प्रेरित करने पर बल दिया।

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि जेएनसीयू बलिया जनपद एवं आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। अंत में कुलपति प्रो. गुप्ता ने राज्यपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन की प्रतिबद्धता जताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।




Post a Comment

0 Comments