बलिया। दुबहड़ मंडल के एक विद्यालय परिसर में आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास के मामले में बलिया जिला किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं रहेगा। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास से जुड़े सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि जनपद में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर हैं। बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज, जिला जेल तथा बैरिया में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का शिलान्यास किया जाएगा। भृगु कॉरिडोर को शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है और इसका कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा कटहल नाले के सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में साइंस पार्क के निर्माण की भी योजना है।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने मकर संक्रांति जैसे पर्व और खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजनों को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं तथा समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर मंत्री ने सैकड़ों गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में टुनजी पाठक, विजय प्रताप सिंह, पुना सिंह, रिंकू दुबे, गुड्डू राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


0 Comments