बलिया : थाना समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़, 94 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण की दिशा में कार्रवाई की।

समस्त क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के थानों का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारियों के साथ समाधान दिवस में भाग लिया। वहीं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर पहुंचे फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनी गईं।

समाधान दिवस के दौरान जनपद के सभी थानों पर कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन को त्वरित न्याय व राहत दिलाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments