प्रभारी मंत्री ने बलिया में विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


*विकास कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र*

*प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन व मनरेगा की प्रगति पर प्रभारी मंत्री की नजर*

*पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था में लापरवाही नहीं : प्रभारी मंत्री*

बलिया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की विशेष जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को नुकसान का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवालय शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं और प्रत्येक ग्राम पंचायत में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वाई-फाई के माध्यम से विकासखंड अधिकारियों को जोड़ा गया है, जिससे पंचायत भवन में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी की जा रही है। सामुदायिक शौचालयों की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष कार्य जनवरी माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी ली गई। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की समीक्षा में बताया गया कि तीन स्थानों पर कार्य चल रहा है, जिसमें सबसे पहले विकासखंड बेलहरी ब्लॉक का कार्य पूर्ण कर हैंडओवर किया जाएगा। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान नहरों की साफ-सफाई पूर्ण होने की जानकारी दी गई। वहीं कटहल नाला की तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। एक्सईएन बाढ़ खंड को दुबहर और भीमपुर के बांधों का निर्माण तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। पशु टीकाकरण एवं जियो टैगिंग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धान क्रय केंद्रों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में एक लाख तीन हजार मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 75 प्रतिशत खरीद पूरी हो चुकी है। शेष खरीद फरवरी माह तक पूर्ण कर ली जाएगी। सड़क योजनाओं की समीक्षा में अवगत कराया गया कि तीन ब्लॉक मुख्यालयों पर मरम्मत के लिए 52 सड़कों को स्वीकृति मिली है तथा 11 नई सड़कों का निर्माण होना है। सभी कार्य प्रगति पर हैं और दो से तीन माह में पूर्ण कर लिए जाएंगे। मुंदाड़ीह में तीन किलोमीटर सड़क पर जल निगम द्वारा पाइप डालने के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई और जल निगम अधिकारी को 10 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारी को 25 फरवरी तक सड़क पिच करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया कि अब तक कोई प्रस्ताव न भेजे जाने पर तत्काल प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही सतवार में जिला पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे और दुकान संचालन की जांच कर दुकान को हटाने के निर्देश भी दिए गए। 

बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, बांसडीह विधायिका केतकी सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



Post a Comment

0 Comments