लखनऊ, 26 जनवरी 2026। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में गरिमामय एवं भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा प्रातः 09:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ मंडल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रेल उपभोक्ताओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ, जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों तथा मंडल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन महापुरुषों के संघर्ष, त्याग और दूरदर्शिता का स्मरण कराता है, जिनके प्रयासों से भारत एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समानता, न्याय, बंधुता और मानवीय गरिमा जैसे मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना एवं सुरक्षा बलों के वीर जवानों को नमन किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने कार्यक्षेत्र के 156 रेलवे स्टेशनों एवं हाल्टों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं सुविधाजनक रेल सेवाएं प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन को 17 अक्टूबर 2025 से महिला प्रधान स्टेशन घोषित किया गया है, जहां गाड़ी संचालन से जुड़े सभी कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा सफलतापूर्वक संपादित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंडल में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में मंडल द्वारा 40.47 ट्रैक किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया गया है, जिसमें नानपारा–नेपालगंज रोड, बुढ़वल–घाघराघाट तीसरी लाइन, गोरखपुर–डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर–नकहाजंगल के मध्य दूसरी रेलवे लाइन शामिल है। विद्युत अनुरक्षण एवं आपात स्थितियों से निपटने के लिए चार नए टावर वैगन की व्यवस्था की गई है। साथ ही 57.25 किलोमीटर रूट पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का प्रावधान किया गया है।
माल यातायात के क्षेत्र में गोंडा रूटीन ओवरहॉलिंग डिपो में वैगन ओवरहॉलिंग की क्षमता बढ़ाते हुए दिसंबर 2025 में 183 वैगन ओवरहॉलिंग का कीर्तिमान स्थापित किया गया। वहीं गोंडा यार्ड में दिसंबर 2025 में 293 मालगाड़ी रेकों का परीक्षण कर नया रिकॉर्ड बनाया गया तथा स्थानीय संसाधनों से नवीन तकनीकी उपकरण विकसित किए गए।
यात्री सुविधाओं की दिशा में 08 नवंबर 2025 को लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। दिव्यांग यात्रियों के लिए ऑनलाइन डिजिटल आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। यात्रियों को सहज टिकटिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मंडल के 34 स्टेशनों पर 80 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवन ऐप के माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाओं का विकास किया गया है।
वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न त्योहारों में 4105 फेरे विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। यात्री एवं माल यातायात में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए कुल 4515 क्रैक मालगाड़ियों का संचालन किया गया, जिससे 1.859 मिलियन टन लदान हुआ। यह गत वर्ष की तुलना में 16.6 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2025 तक मंडल को 1349.45 करोड़ रुपये का सकल राजस्व प्राप्त हुआ।
संरक्षा के क्षेत्र में मंडल द्वारा 84 संरक्षा अभियान एवं सेमिनारों का आयोजन किया गया। स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा सभी लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आधुनिक एफआरएस कैमरों की स्थापना एवं आरपीएफ की प्रभावी कार्यवाही से अपराध नियंत्रण में सफलता मिली है। ‘मेरी सहेली’ अभियान के तहत लाखों महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। वित्त वर्ष 2025-26 में निर्धारित 60 करोड़ रुपये के स्क्रैप निस्तारण लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 39 करोड़ रुपये का निस्तारण किया जा चुका है।
कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में बादशाहनगर, ऐशबाग एवं गोंडा स्थित रेलवे मनोरंजन संस्थानों का व्यापक कायाकल्प किया गया है। वेतन, पेंशन, चिकित्सा, आवास, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य शिविर एवं महिला कर्मचारियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। खेल के क्षेत्र में भी मंडल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लखनऊ मंडल को गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डॉग शो, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रृति गुप्ता, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव द्वारा किया गया।
समारोह के उपरांत ऐशबाग स्थित रेलवे सुरक्षा बल लाइन में सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया, जिसमें आरपीएफ कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री चन्द्रमोहन मिश्र सहित मंडल के सभी शाखाधिकारियों ने सहभागिता कर आरपीएफ कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ द्वारा दी गई।






0 Comments