बलिया : जेएनसीयू में 77वें गणतंत्र दिवस पर गरिमामय समारोह, संविधान मूल्यों का दिया गया संदेश


बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार, सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक, प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं तथा जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

अपने संबोधन में कुलपति महोदय ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ भारतीय संविधान समता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुता जैसे मूल्यों पर आधारित है, जो भारत की विविधताओं को एकता के सूत्र में बाँधता है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि संविधान ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।


कुलपति महोदय ने कहा कि भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कौशलयुक्त, शोधपरक एवं रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्रों से नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजित करने वाले बनने का आह्वान किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय के 10वें स्थापना वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है तथा शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए आधुनिक पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे अध्ययन एवं शोध को नई गति मिलेगी।


अपने संबोधन के अंत में कुलपति महोदय ने सभी को संविधान के सम्मान, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प दिलाया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर कुलसचिव श्री एस. एल. पाल, आदरणीय मैडम डॉ. नीरा गुप्ता, संकायाध्यक्ष प्रो. साहब दुबे, प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण संकाय डॉ. अजय कुमार चौबे, समन्वयक शोध डॉ. विनीत सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments