मऊ/बलिया। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को जिला कारागार मऊ का माननीय जिला जज महोदय बलिया, सीजेएम महोदय बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया, सीडीओ बलिया एवं जेल अधीक्षक मऊ द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति, भोजन, स्वच्छता, चिकित्सीय सुविधाएं, बैरक व रसोईघर की दशा, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं अभिलेखों का गहन परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति का आकलन किया तथा संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साफ-सफाई, अनुशासनात्मक व्यवस्था और समग्र प्रशासनिक प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की कमी पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की जाए।
संयुक्त निरीक्षण के उपरांत जेल अधीक्षक को व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु सुधारात्मक सुझाव भी प्रदान किए गए, ताकि बंदियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो।





0 Comments