लखनऊ 03 दिसम्बर, 2025। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने आज मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री ओ.पी. सिंह एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) सुश्री नीतू, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री मनीष गंगवार तथा अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा-बुढ़वल रेलखण्ड के घाघरा घाट-चौका घाट-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य 25 केवी ए.सी. नई विद्युतीकृत (11 किलोमीटर) तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने बुढ़वल जं0 रेलवे स्टेशन पर पैनल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई (आईपीएस), बैटरी रूम, सीएलएस रूम तथा 132/25 के.वी. विद्युतकर्षण उपकेन्द्र का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित रेल कर्मचारियों को विद्युतीकृत रेल लाइन पर संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।
निरीक्षण के अगले चरण में, श्री सिंघल ने टॉवर वैगन के माध्यम से चौकाघाट स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन पैनल रूम, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, और ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का सावधानी पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स और उपकरणों की गुणवत्ता, मानक अनुरूपता, और संरक्षा पहलुओं का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात श्री सिंघल ने चौकाघाट-घाघराघाट स्टेशन के मध्य मेजर गर्डर ब्रिज सं0 391 पर ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई तथा फिटिंग्स और उपकरणों की गुणवत्ता, मानक अनुरूपता, और संरक्षा पहलुओं की गहन जाँच की।
निरीक्षण के अन्त में घाघराघाट स्टेशन पर पहुँचकर उन्होंने रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस, बैटरी रूम, और ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई व संरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। सभी तकनीकी पहलुओं की जाँच के साथ-साथ स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
जनता से अपील है कि उक्त 25 केवी ए.सी. नई विद्युतीकृत तीसरी रेल लाइन खण्ड को विद्युतीकृत समझे तथा उक्त रेल खण्ड और ओवरहेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) एवं अन्य अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ ने दी।





0 Comments