बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे से (De-novo) तैयार करने के पुनर्निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 02 दिसंबर 2025 को संपन्न कर दिया गया है। यह आलेख्य जनपद के सभी पदाभिहित स्थलों, तहसील कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि पात्र मतदाता अपने विवरण की शुद्धता की जांच कर सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अंतर्गत दावे और आपत्तियाँ प्रस्तुत करने की निर्धारित अवधि 02 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक तय की गई है। इस अवधि में इच्छुक व्यक्ति अपने नाम जोड़ने के लिए फार्म-18 एवं 19, नाम हटाने के लिए फार्म-7 तथा विवरण संशोधन हेतु फार्म-8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी दावे-आपत्तियाँ नियमानुसार संबंधित पदाभिहित अधिकारियों के समक्ष दाखिल की जाएंगी।
उन्होंने जनपद के पात्र स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचक नामावलियों को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जा सके। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण औपचारिकताओं से वंचित न रहे।


0 Comments