बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद बलिया में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में महिला चौपालों का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस क्रम में महिला सुरक्षा दलों एवं एंटी रोमियो टीमों ने गांवों, कस्बों, विद्यालयों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को गुड टच–बैड टच, साइबर सुरक्षा तथा आपातकालीन सहायता के बारे में जागरूक किया। मौके पर 1090, 181, 112, 1076, 102, 108 और 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के पैंपलेट वितरित किए गए।
साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन, उज्ज्वला एवं आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। एंटी रोमियो टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूछताछ व आवश्यक चेतावनी भी दी गई।
पुलिस द्वारा यह अभियान महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से निरंतर चलाया जा रहा है।


0 Comments