बलिया : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर फेफना खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, युवा प्रतिभाओं को मिला नया मंच


बलिया। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव के फाइनल राउंड का भव्य शुभारंभ बुधवार को नरही खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने किया, जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने की। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

उद्घाटन अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि फेफना खेल महोत्सव क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन चुका है। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है। फेफना खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने का कार्य कर रहा है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

खेल महोत्सव के पहले दिन एथलेटिक्स एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में शेरवा कलां उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने योग का विशेष प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल एवं जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा, जबकि कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही की एनसीसी टीम ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।

क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के मुकाबले में सोहांव ने इंदरपुर को 9 विकेट से पराजित किया, वहीं सीनियर वर्ग में कथरिया ने कोपवा को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

एथलेटिक्स की 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में इशिका राजभर ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और गोल्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में पंकज यादव प्रथम, संदीप यादव द्वितीय एवं मोहित निषाद तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में जया उपाध्याय प्रथम, प्रियंका श्रीवास्तव द्वितीय और निशा राज तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि सीनियर बालक वर्ग में अजय राम प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय एवं चिरंजीव यादव तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में पंकज राजभर प्रथम, अखिलेश यादव द्वितीय एवं अभिषेक कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, अंशु राजभर द्वितीय एवं पिंकी तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर बालक वर्ग में चिरंजीव यादव प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय एवं अजय राम तृतीय स्थान पर रहे।

खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका विनय राय, शशि प्रकाश राय, मोहम्मद खुर्शीद सहित अन्य निर्णायकों ने निभाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।



Post a Comment

0 Comments