माघ मेला विशेष गाड़ियाँ 1 जनवरी से 17 फरवरी तक निरस्त – पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी का निर्णय


वाराणसी, 31 दिसम्बर, 2025: रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक कारणों से माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ियों के निरस्तीकरण का निर्णय लिया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक संचालित होने वाली कई अनारक्षित विशेष गाड़ियाँ अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी।

निरस्तीकरण के अनुसार –

छपरा एवं झूसी के बीच चलने वाली 05115/05116 छपरा–झूसी–छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 1 जनवरी से 17 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इसी अवधि में छपरा–झूसी मार्ग पर चलने वाली 05117/05118 विशेष गाड़ी भी निरस्त कर दी गई है।

बढ़नी एवं झूसी के मध्य चलने वाली 05121/05122 बढ़नी–झूसी–बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी निर्धारित अवधि में संचालित नहीं होगी।

आजमगढ़–झूसी–आजमगढ़ मार्ग पर चलने वाली 05119/05120 माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन भी निरस्त रहेगी।

गोरखपुर एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य चलने वाली 05123/05124 गोरखपुर–प्रयागराज रामबाग–गोरखपुर विशेष गाड़ी भी 1 जनवरी से 17 फरवरी तक नहीं चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पूर्व गाड़ियों की अद्यतित स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें, जिससे कोई असुविधा न हो।



Post a Comment

0 Comments