बलिया। अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए बनारस, लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में रेफर करने की मजबूरी नहीं होगी। जिला अस्पताल बलिया में 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बनने जा रहा है। इस परियोजना पर 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे और शासन ने इसके लिए धन आवंटित कर दिया है। मंगलवार को जिला अस्पताल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने यह जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों से ये बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो सका है। सीसीयू का निर्माण पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा और निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि 16 महीने निर्धारित की गई है।
डॉ. यादव ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस सीसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट, मानिटरिंग सिस्टम, आक्सीजन सप्लाई, इमरजेंसी मेडिकेशन व प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसमें हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, सड़क हादसे के मरीजों सहित अन्य गंभीर बीमारियों का तत्काल और उच्च स्तरीय उपचार संभव होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में शासन स्तर पर सीसीयू निर्माण की पहल हुई थी, लेकिन जमीन संबंधी बाधा के कारण पैसा वापस लौटाना पड़ा था। बाद में परिवहन मंत्री के प्रयासों के बाद यह समस्या हल हो पाई और मार्ग प्रशस्त हुआ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में सोलर पैनल लगाने का कार्य भी इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद जिला अस्पताल सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
इस अवसर पर डॉ. संतोष चौघरी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पंकज झा, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. दीपक गुप्ता सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।
*पं. विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा*


0 Comments