बलिया : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बीएलओ व अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश


*मतदाता सूची पुनरीक्षण में धीमी प्रगति पर डीएम नाराज़, समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने का आदेश*

*एसआईआर समीक्षा बैठक में डीएम का कड़ा रुख, 25% से कम प्रगति पर बीएलओ को चेतावनी*

*गणना प्रपत्र वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : डीएम ने बैठक में जताई सख्ती*

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विधानसभा 361–बलिया नगर तथा 360–फेफना के बीएलओ से बूथवार गणना प्रपत्र वितरण और प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान दोनों विधानसभाओं में कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर और एआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें।



जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ क्षेत्र में सक्रिय रूप से जाकर गणना प्रपत्र भरने का कार्य पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो उसे लिखित रूप में सुपरवाइजर को अवश्य दें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। विधान सभा फेफना के बूथ नंबर 266 में विंदू वाला द्वारा 66 प्रतिशत कार्य पूरा करने पर डीएम ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की सूची प्रत्येक बीएलओ के पास उपलब्ध होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 25 प्रतिशत से कम प्रगति वाले बीएलओ को चेताया और कहा कि मेहनत बढ़ाएं, ताकि जनपद बलिया की प्रगति दर बेहतर हो सके। एआरओ और सुपरवाइजरों को गणना प्रपत्रों के शीघ्र संग्रह की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम सदर तिमराज सिंह, सभी एआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments