*लगभग 30 पीड़ित महिलाओं ने रखी अपनी शिकायतें, दोनों पक्षों को बुलाकर किया गया निस्तारण का प्रयास*
बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने की अध्यक्षता में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से लगभग 30 पीड़ित महिलाओं ने पहुंचकर अपनी शिकायतें सदस्या के समक्ष रखीं। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद एवं विवाहेतर संबंधों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। इन मामलों में आयोग की सदस्या ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता के माध्यम से सुलह-समझौता और समाधान का प्रयास किया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला कार्यक्रम अधिकारी के. एम. पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, महिला थाना अध्यक्ष, तथा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति त्रिपाठी मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग की ओर से अंजलि प्रिया, निकिता, पूनम राजभर सहित अन्य कार्मिकों ने जनसुनवाई की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण ही आयोग का उद्देश्य है, ताकि हर पीड़ित महिला को न्याय और सुरक्षा का विश्वास मिल सके।


0 Comments