माघ मेला–2026 की तैयारियाँ तेज : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने झूसी व प्रयागराज रामबाग स्टेशन का किया व्यापक निरीक्षण


वाराणसी, 23 नवम्बर 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने आगामी माघ मेला–2026 की तैयारियों की समीक्षा हेतु 23 नवम्बर को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री आशीष जैन के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने झूसी स्टेशन पर प्लेटफार्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, प्रतीक्षालय, आश्रय स्थल, वाटर बूथ, खान-पान स्टॉल, यूटीएस एवं पीआरएस काउंटरों सहित समस्त यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महाकुंभ के दौरान निर्मित यात्री आश्रय केंद्रों, प्रसाधन, टिकट काउंटर एवं अन्य व्यवस्थाओं को माघ मेला अवधि में पुनः सक्रिय कर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रवेश–निकास द्वारों, टिकट काउंटरों व आश्रय केंद्रों पर सीसीटीवी की प्रभावी निगरानी, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।


महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेला विशेष ट्रेनों के संचालन एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत बैठक कर समुचित कार्ययोजना तैयार करने तथा उसका पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।


इसके उपरांत श्री बोरवणकर ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने माघ मेला यात्रियों की सुविधा, भीड़ नियंत्रण, दैनिक यात्रियों के निर्बाध आवागमन तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने महाकुंभ के समय तैयार की गई व्यवस्थाओं को माघ मेला–2026 में भी पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए।


महाप्रबंधक ने प्रयागराज रामबाग स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही रेलवे कॉलोनी में रख-रखाव, ग्रीन बेल्ट निर्माण और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा प्रदान की गई।



Post a Comment

0 Comments