*परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मार्च*
*जिले की सड़कों पर गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे*
*रामलीला मैदान में आयोजित सभा में नेताओं ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया*
बलिया। मेरा युवा भारत केंद्र बलिया के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को एक भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वीर लोरीक स्पोर्ट्स स्टेडियम से मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मार्च वीर लोरीक स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकलकर कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज, ओवर ब्रिज, गांधी पार्क, रेलवे स्टेशन, सतीश चंद्र कॉलेज, कदम चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पहुँचा, जहाँ एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने कहा कि “राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने न केवल देश की रियासतों का एकीकरण किया, बल्कि मजबूत और संगठित भारत की नींव रखी। युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करें।” उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और युवाओं को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, समर्पण और अदम्य साहस का प्रतीक है, जिनके विचार आज भी देश को सशक्त बनाने की प्रेरणा देते हैं। अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि “युवा पीढ़ी देश की सबसे बड़ी शक्ति है और यदि युवा संकल्प ले लें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘सरदार पटेल अमर रहें’ जैसे नारों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारद राय, नकुल चौबे, सुनीता श्रीवास्तव, सोनी तिवारी, नवीन सिंह, गुप्तेश्वर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन संजीव कुमार डंपू ने किया तथा आभार मेरा युवा भारत के उपनिदेशक कपिल देव ने व्यक्त किया।





0 Comments