बलिया पुलिस ने चौपालों व पैंपलेट वितरण के जरिए महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक


बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में महिला सुरक्षा दलों द्वारा चौपालों का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को सशक्तिकरण, अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। चौपालों में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसम्मान से समझौता न करने, अपने अधिकारों और सहयोग हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। सुविधा हेतु पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सेवाओं से जुड़े पैंपलेट्स वितरित किए गए। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन–1090, महिला हेल्पलाइन–181, पुलिस आपात सेवा–112, सीएम हेल्पलाइन–1076, स्वास्थ्य सेवा–102, एम्बुलेंस–108 व साइबर हेल्पलाइन–1930 जैसे आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई।



एंटी रोमियों टीम ने बाजारों, विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं को "गुड टच-बैड टच" के प्रति जागरूक किया तथा साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की। मिशन शक्ति टीम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना व आयुष्मान भारत योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी साझा की।



एंटी रोमियों टीम ने संदिग्ध व आवारा युवकों की जांच कर उन्हें नियमानुसार चेतावनी भी दी। बलिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण व जन सहभागिता को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।




Post a Comment

0 Comments