बलिया में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस व एनसीसी ने किया 45 यूनिट रक्तदान


बलिया। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स एवं एनसीसी 90 व 93 बटालियन के कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 45 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – “रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है और यह दान दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।”


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता, हर व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

शिविर के सफल आयोजन पर इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया एवं एनसीसी की दोनों बटालियनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।


इस दौरान रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, रवि शंकर तिवारी, संजय सिंह, कन्हैया उपाध्याय, राम निशान सिंह, मनोज कुमार सिंह, गौरव कुमार शर्मा, आरती गोंड, आंचल सिंह, अमन राम, विवेक कुमार, शांता कुमार राम, आदित्य कुमार यति आदि शामिल रहे।

विशेष रूप से, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने 56वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन वार्ड की एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची जिसका ब्लड ग्रुप B+ है, उसे रक्त की तत्काल आवश्यकता थी। इत्तेफाक से उनका भी ब्लड ग्रुप B+ होने से उन्होंने बच्ची को रक्तदान कर मदद की।



कार्यक्रम में रेडक्रॉस टीम, एनसीसी, सारथी सेवा संस्थान, अमर उजाला व अन्य सहयोगियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रितेश सोनी, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. अफजल अंसारी, सूबेदार मेजर रामराज सिंह (90 बटालियन), सूबेदार मेजर राम निशान सिंह (93 बटालियन), अरुण मिश्रा, अरविंद पांडे, चंदन कुमार, नितेश पाठक, ज्ञानेंद्र दुबे, कमलेश पांडेय, पप्पू यादव, राजेश सिंह, विनय मिश्रा, संजीव गिरी, कुसुम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments