*डीएम ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की*
*जिलाधिकारी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण*
बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी दी और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। साथ ही गांधी जी के चित्र के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, संघर्ष एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इन महापुरुषों के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए देश को आज़ादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन सादगी, आत्मबल और नैतिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि आज़ादी के बाद के दौर में था। उन्होंने सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति के आदर्शों को जीवन में उतारकर एक मिसाल कायम की। डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माता के रूप में देश के लिए एक मजबूत नींव रखने वाले महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने सदियों से चली आ रही सामाजिक विषमताओं को चुनौती दी और शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाने पर बल दिया। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार के पीछे आम के पौधे का वृक्षारोपण किया। उन्होंने सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण हेतु कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।
*जिले में साफ सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को किया सम्मानित*
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय को अंग वस्त्र, मिठाई तथा महात्मा गांधी की स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें नगर पंचायत के 12 सफाई कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सफाई कार्य किया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद बलिया के अंतर्गत सदर क्षेत्र के वार्ड नंबर 23, 04, 12, 22 एवं 07 में 5 सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के 12 सफाई कर्मचारियों एवं नगर पालिका परिषद के 05 सफाई कर्मचारियों को मिठाई और महात्मा गांधी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सच्ची श्रद्धांजलि है बापू को।
*जिलाधिकारी ने रामधुन कार्यक्रम में हुए शामिल*
जिलाधिकारी ने शहीद पार्क चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी जी के आदर्शों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही आपदा विभाग के नए हाल में आयोजित रामधुन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सहभागिता की और “रघुपति राघव राजा राम…” की मधुर धुनों के बीच गांधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का प्रतीक है। उनके विचार आज भी समाज में प्रेरणा देने वाले हैं। उन्होंने सभी लोगों से गांधी जी के पदचिह्नों पर चलने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की।
*जिलाधिकारी ने पदचाल प्रतियोगिता में 12 बालक/बालिकाओं विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित*
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक एवं बालिका वर्ग की पदचाल (वॉक रेस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 05 किमी एवं बालिका वर्ग में 03 किमी की पदचाल प्रतियोगिता में क्रमशः 44 बालकों एवं 25 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत प्रथम छ: स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय द्वारा आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेता प्रतिभागी बालक वर्ग पवन राजभर, संदीप ठाकुर, अमित कुमार, अप्रोज सांई, अमन राय, दीपक यादव एवं बालिका वर्ग महिमा यादव, सुनैना, नेहा, सुमन, कृति यादव, किंजल शामिल रही।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को साझा करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, लगन एवं दृढ़ संकल्प के साथ अपने खेल कौशल को निखारने और जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, क्रीड़ाधिकारी श्री जवाहर लाल यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments