वाराणसी मंडल में ‘स्वच्छ पोषण एवं स्वच्छ पर्यावरण’ दिवस पर चला स्वच्छता जागरूकता अभियान


वाराणसी, 12 अक्टूबर 2025। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ वाराणसी मंडल द्वारा भी मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक “विशेष स्वच्छता अभियान-5.0” संचालित किया जा रहा है।


इसी क्रम में रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के बारहवें दिन “स्वच्छ पोषण एवं स्वच्छ पर्यावरण” दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नामित अधिकारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, छपरा, सिवान, भटनी और देवरिया सदर स्टेशन सहित विभिन्न यूनिटों में पेयजल की गुणवत्ता और स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया।


वाराणसी मंडल के ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में यात्रियों में सुरक्षित पेयजल व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, ट्रेनों, अस्पतालों और कार्यस्थलों के आसपास स्थित शौचालयों की सफाई की गई तथा जल निकासी एवं पाइपलाइन व्यवस्था की जांच कर आवश्यक मरम्मत कराई गई।


स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्टेशनों पर “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के नारे, पोस्टर और बैनर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया। 


उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments