बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया का सप्तम दीक्षान्त समारोह मंगलवार को अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता मा. कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने की। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने और नवाचार व अनुसंधान की दिशा में अग्रसर होने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कौशल विकास के प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में नियमित उपस्थिति, अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता और शोध संस्कृति पर बल दिया। युवाओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा— “मुझे तभी खुशी होगी जब उत्तर प्रदेश का हर युवा ड्रग्स से मुक्त होगा।” उन्होंने लिव-इन रिलेशन और नशे जैसी दुष्प्रवृत्तियों की आलोचना करते हुए युवाओं से नैतिक जीवन मूल्यों को अपनाने की अपील की।
कौशल विकास समय की मांग — पद्मश्री डॉ. रजनीकांत
दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बलिया की मिट्टी में तप, त्याग और क्रांति के संस्कार रचे-बसे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला होते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री के “लोकल से ग्लोबल” के ध्येय को शिक्षा में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि कौशल विकास ही समय की सबसे बड़ी मांग है। साथ ही बलिया की प्रसिद्ध वस्तुओं — सत्तू, बाटी-चोखा और जलेबी — की जीआई टैगिंग कराने का भी आश्वासन दिया।
19,560 विद्यार्थियों को मिली उपाधियाँ, 62% छात्राएं रहीं सफल
इस वर्ष कुल 19,560 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं — जिनमें 15,878 स्नातक और 3,682 परास्नातक विद्यार्थी शामिल रहे। इनमें 62% छात्राएं (12,143) और 38% छात्र (7,417) रहे, जिससे बेटियों की शैक्षणिक बढ़त स्पष्ट हुई।
कुल 19 विद्यार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि दी गई, जिनमें 13 छात्र और 6 छात्राएं रहीं।
कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) से एमए (उर्दू) की छात्रा शामिया खातून को सम्मानित किया गया।
कुल 43 विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक
दीक्षान्त समारोह में विभिन्न संकायों के 43 विद्यार्थियों को 44 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। बीए में नीलू यादव, बीकॉम में आँचल सिंह, बीएससी में सलोनी गुप्ता, बीसीए में श्रेया गौर, बीएससी कृषि में शाक्या, बीएड में नाजनीन बानो, एलएलबी में शहबाज़ खान, एमए (हिन्दी) में अस्मिता यादव सहित अन्य विद्यार्थी सम्मानित हुए।
स्मारिका ‘सृजन’ व पुस्तकों का लोकार्पण
कार्यक्रम में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्मारिका ‘सृजन’, समाचार पत्र ‘अन्वीक्षण’ तथा प्राध्यापकों द्वारा रचित पुस्तकों का लोकार्पण किया।
बालिकाओं का टीकाकरण व प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का सम्मान
राज्यपाल की प्रेरणा से पुलिस परिवारों की 9-14 आयु वर्ग की 20 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीका लगाया गया। उन्होंने कहा — “बालिकाओं को उपहार में वस्तुएँ नहीं, बल्कि टीकाकरण देना सबसे बड़ा उपहार है।”
दीक्षोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गोद लिए गए गाँवों के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया और बालोपयोगी पुस्तकें भेंट कीं।
कुलपति ने रखी विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। प्रवेश, परीक्षा, परिणाम सभी कार्य ऑनलाइन मोड में संचालित हैं। जेएनसीयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है जो सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित करता है।


0 Comments