बलरामपुर में नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने संभाला कार्यभार


पहली बैठक में दिए सख्त निर्देश — “जनसमस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता”

बलरामपुर। बुधवार को बलरामपुर के नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अपनी पहली समीक्षा बैठक की और जनसुनवाई के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील दृष्टिकोण से किया जाए।

विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी ने विकास एवं राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुँचना चाहिए।


उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान, जल जीवन मिशन, मिशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश संरक्षण, कन्या सुमंगला योजना, वाइब्रेंट विलेज, जीरो पावर्टी अभियान तथा सामाजिक पेंशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके पारदर्शी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता पर समझौता नहीं

जिलाधिकारी जैन ने जनपद में चल रही सभी महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी के निर्देश

डीएम ने अधिकारियों को राजस्व वादों और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

समयपालन और जनसुनवाई पर विशेष बल

डीएम विपिन जैन ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की शिकायतों का समाधान यथाशीघ्र और गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाए।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), एडीएम (न्यायिक), डीएफओ, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments