वाराणसी, 26 अक्टूबर 2025। छठ महापर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल विशेष तैयारियों में जुटा हुआ है। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए मंडल द्वारा रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुखद बन सके। इन ट्रेनों के संचालन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी सुविधा मिल रही है।
इसी क्रम में, 27 अक्टूबर 2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा:
- गाड़ी सं. 01031 बनारस–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी — बनारस से 16:00 बजे (वाया प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, नासिक रोड)।
- गाड़ी सं. 04607 छपरा–अमृतसर विशेष गाड़ी — छपरा से 12:00 बजे (वाया सीवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली)।
- गाड़ी सं. 03678 गोरखपुर–धनबाद विशेष गाड़ी — गोरखपुर से 15:30 बजे (वाया देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी)।
- गाड़ी सं. 05313 महबूबनगर–गोमतीनगर विशेष गाड़ी — महबूबनगर से 22:10 बजे (वाया प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा, बाराबंकी)।
- गाड़ी सं. 05741 गोमतीनगर–न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी — गोमतीनगर से 09:40 बजे (वाया गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा)।
- गाड़ी सं. 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु–गोमतीनगर विशेष गाड़ी — बेंगलुरु से 19:00 बजे (वाया ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा)।
- गाड़ी सं. 09185 बड़ोदरा–मऊ विशेष गाड़ी — बड़ोदरा से 19:00 बजे (वाया ज्ञानपुर रोड, बनारस, औड़िहार)।
- गाड़ी सं. 03215 पटना–थावे विशेष गाड़ी — पटना से 12:10 बजे (वाया मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज)।
- गाड़ी सं. 03216 थावे–पटना विशेष गाड़ी — थावे से 18:25 बजे (वाया गोपालगंज, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, मसरख)।
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल ने छपरा, सीवान, बलिया और बनारस स्टेशनों पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए हैं। इनमें यात्रियों के लिए विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, जन-संबोधन स्पीकर एवं वीडियो पैनल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
साथ ही, सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन-मुक्त रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि त्योहारों के समय यात्रियों का आवागमन सुचारु एवं सुरक्षित रहे।
उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।


0 Comments