बलिया : जिले में 01 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद, डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


*54 धान क्रय केंद्र होंगे संचालित, ब्लॉकवार सूची जल्द उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*

*जिलाधिकारी ने किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण व सत्यापन पर दिए विशेष जोर*

बलिया। जनपद में धान क्रय किए जाने के संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में किसानों की धान की खरीदारी 01 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी। साथ ही सभी विकास खण्डों में कितने धान क्रय केंद्र हैं ब्लॉकवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एम0आई0ओ0 को निर्देश दिए कि तीन माह नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी, 2026 तक ही धान की खरीदारी की जाएगी, इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा। जनपद में 54 धान क्रय केंद्र हैं सभी केन्द्रों पर एक-एक बड़ी होल्डिंग, कलेक्ट्रेट परिसर में एक, विकास भवन में एक बड़ी होल्डिंग लगाई जाए। जनपद बलिया मंडी में तीन एवं रसड़ा मंडी में दो धान क्रय केंद्र स्थापित होगा और वहां पर दो-दो बड़ी होल्डिंग लगाई जाए। 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एमआईओ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे धान क्रय केंद्रों का पूर्व निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि गोदाम की क्षमता पर्याप्त हो, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो,

किसानों के बैठने की सुविधा हो एवं केंद्रों तक जाने वाली सड़कें ठीक हों। उन्होंने कहा कि यदि किसानों से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा और उनके आवेदन पत्रों का सत्यापन तीन दिनों में कम से कम 80 प्रतिशत अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडी सचिव को निर्देश दिए गए कि सभी क्रय केंद्रों पर मौजूद कांटों की मरम्मत और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं, ताकि धान तौलने में किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 




Post a Comment

0 Comments