सीडीओ ओजस्वी राज ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश — हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलिया। जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 01 से 03 नवम्बर तक रामलीला मैदान में भव्य बलिया महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव स्थल की सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि हैंगर टेंट, सांस्कृतिक मंच, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीडीओ ओजस्वी राज ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “बलिया महोत्सव जिले की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



 
 
 
0 Comments