बलिया। दिनांक 28 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत थाना सुखपुरा क्षेत्र स्थित मां ब्राह्माईन देवी मंदिर परिसर में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर थाना सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे, ब्राह्माईन चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह, महिला कांस्टेबल सपना मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अभियान में ग्राम प्रधान ब्राह्माईन व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और कठिन परिस्थितियों में धैर्य व आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, 1076, 1090, 1098, 102, 108 व 181 पर तुरंत संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने महिलाओं से अपील की कि साइबर अपराध की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर अपने पैसों को सुरक्षित करें और ठगी से बचें।
0 Comments