नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का दिया संदेश
बलिया। आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में "मिशन शक्ति फेज-5.0" अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी नगर/सदर श्री मो. उस्मान ने किया। पुलिस लाइन बलिया से शुरू हुई यह रैली थाना कोतवाली/कस्बा क्षेत्र में भ्रमण करती हुई लोगों को जागरूक करती रही।
रैली का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, अधिकारों की जानकारी देना तथा उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के साथ सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रहा। इस दौरान पोस्टर एवं घोषणाओं के माध्यम से आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1076, 102, 108, 1930) की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री रत्नेश कुमार दूबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित रहे।
0 Comments