बलिया। नगर के टाउन डिग्री कॉलेज मैदान में आज 29 सितंबर, सोमवार से भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन आगामी 7 अक्टूबर तक चलेगा।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज इस दौरान श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान कराएंगे। नवरात्र और दशहरे के पावन अवसर पर हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ शाम तीन बजे से परिवहन मंत्री एवं नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सान्निध्य में होगा।
आयोजन में एकाध दिन प्रख्यात कथावाचक राजन जी महाराज भी शामिल होंगे। श्रद्धालुओं के लिए टीडी कॉलेज मैदान में भव्य जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें एक साथ करीब पांच हजार लोग बैठ सकेंगे। पंडाल पूरी तरह वाटरप्रूफ है ताकि मौसम की कोई बाधा न बने।
रविवार को सैकड़ों लोगों ने युद्धस्तर पर पंडाल व अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया। आयोजन को लेकर पूरे नगर में पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं तथा रास्तों को दुरुस्त किया गया है।
श्रद्धालुओं में इस अनोखे आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
0 Comments