वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के तहत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम, एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर जागरूकता अभियान



वाराणसी 28 सितम्बर 2025; भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर भी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक "स्वछोत्सव" थीम पर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय नेतृत्व में "स्वच्छोत्सव" थीम के साथ) के साथ पर "यूथ कनेक्ट" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके, प्लास्टिक बैग के स्थान पर सूती बैग का उपयोग किया जा सके, स्टेशन और ट्रेन को साफ रखने के लिए कूड़ेदान का उपयोग किया जा सके।


इसके साथ ही वाराणसी मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालय, छात्रावास, विश्राम कक्ष आदि में सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई और उन्नयन किया गया।


वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के नारे, पोस्टर और बैनर के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।


आज आज 28 सितंबर 2025 को प्रमुख स्टेशनों आजमगढ़, वाराणसी सिटी, बनारस, भटनी, बलिया, बेल्थरा रोड, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबाग, सलेमपुर और सीवान स्टेशनों पर "यूथ कनेक्ट" स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन कर यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को एकल उपयोग प्लास्टिक और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उक्त अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।





Post a Comment

0 Comments