बलिया : एनडीआरएफ और रेडक्रॉस सोसायटी ने छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण


बलिया। गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन एवं उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से गुलाब देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।


टीम के निरीक्षक इंद्रदेव कुमार ने छात्राओं को समझाया कि आपदा के समय स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल कर किस प्रकार खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की मदद की जा सकती है। उन्होंने लोकल संसाधनों से लाइफबॉय, लाइफ रिंग, लाइफ जैकेट और स्ट्रेचर बनाने की विधि बताई। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा, आकाशीय बिजली, वज्रपात और भूकंप से बचाव के उपाय भी सिखाए।


नर्सिंग सहायक अमित कुमार ने सीपीआर का डेमो प्रस्तुत किया, जबकि जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने सर्पदंश से बचाव और उसके बाद क्या करें एवं क्या न करें पर जानकारी दी।


विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अजय पाण्डेय, विद्यालय परिवार से शिखा, मुक्ता, वीणा, अपर्णा, मोनिका, सरिता, वंदना, बिन्दु, अर्चना, स्मिता, साहिबा अली, सुनीता, विभा, साधना, ममता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Post a Comment

0 Comments