बलिया में करंट से दो बच्चियों की मौत, लापरवाही पर एसडीओ व अवर अभियंता निलम्बित

बलिया। नगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब केन्द्रीय विद्यालय गेट से नई आबादी के पीछे जाने वाले मार्ग पर स्थित गली के अंतिम छोर पर 11 केवी फीडर सिविल लाइन से जुड़े 250 केवीए ट्रांसफार्मर की 415 वोल्ट एलटी लाइन का न्यूट्रल तार टूटकर जलभराव में गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से दो स्कूली बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।


इस गंभीर विद्युत दुर्घटना में विभागीय लापरवाही उजागर होने पर प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि., वाराणसी शम्भु कुमार ने कठोर कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी प्रथम नगर बलिया श्री अनिल कुमार राम (सैप आईडी-11007039) और अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन (अतिरिक्त कार्यभार हनुमानगंज) श्री आशुतोष कुमार पाण्डेय (सैप आईडी-11001590) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।



आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने ससमय अनुरक्षण नहीं किया और जलभराव की स्थिति में लाइन की विद्युत आपूर्ति बंद कराने के लिए जिला प्रशासन को अवगत नहीं कराया। निलम्बन के बाद दोनों अधिकारियों को प्रयागराज क्षेत्र-द्वितीय कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वि.) से सम्बद्ध कर दिया गया है तथा निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments