बलिया, जुलाई 2025। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश स्तर पर मिल रहे निर्देशों के क्रम में बलिया के पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को एक अहम आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पंजीकृत या मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को सुना जाए तथा उनका विधिक रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
यह निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और यह विषय विधानसभा एवं लोकसभा सत्रों में भी लगातार उठाया जाता रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि यदि पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण या उल्लेखनीय तथ्य सामने आता है तो उसे तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचित किया जाए, ताकि उच्च स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
यह पहल पत्रकारों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments