बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए रसड़ा कोतवाली की कमान बदल दी। आदेश के मुताबिक मौजूदा कोतवाल विपीन सिंह को पैदल कर दिया गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को रसड़ा का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है। यह बदलाव जनहित और प्रशासनिक हित में किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल नए आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
0 Comments