जहानाबाद/वैशाली। बिहार पुलिस के जांबाज एएसआई अमरेन्द्र कुमार ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से मात्र आधे घंटे में पिस्टल लेकर फरार एक अपराधी को धर-दबोचा। वारदात पटना-हाजीपुर रोड स्थित टेम्पो स्टैंड के पास हुई, जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने कार चालक को झांसा देकर बैग में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर चुरा ली।
घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी। इसी दौरान ट्रैफिक थाना में तैनात एएसआई अमरेन्द्र कुमार ने अपराधियों का पीछा किया। पीछा करते देख अपराधी बैग फेंककर भागने लगे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से अमरेन्द्र ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार आरोपी की पहचान हो गई है। एएसआई अमरेन्द्र, जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी स्व. शिव सिंह के पुत्र हैं। उनकी इस वीरता पर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित करने की घोषणा की है।
घटना के पीड़ित सुनील कुमार, करताहा थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़मिया निवासी हैं, जो अपने पटना स्थित घर से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। एएसआई अमरेन्द्र ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होगा।
0 Comments