बालेश्वर घाट पर पीड़ितों को वितरित की गई राहत सामग्री, बोले मंत्री — "सरकार हर क्षण आपके साथ"
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित महावीर घाट का दौरा किया और मौके पर बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं जानीं। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रशासनिक एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा, "सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राहत सामग्री बिना किसी देरी के पीड़ितों तक पहुंचे, ताकि आपदा की इस घड़ी में उनका दुःख कुछ कम हो सके।"
इसके बाद प्रभारी मंत्री बालेश्वर घाट स्थित शनिचरी मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने स्वयं राहत किटों का वितरण कर लोगों से संवाद किया और शासन की योजनाओं से अवगत कराया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments