बलिया : पुलिस अधीक्षक ने 14 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा प्रशासनिक एवं जनहित में बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों (ना0पु0) का तात्कालिक प्रभाव से  स्थानांतरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करेंगे। जारी आदेश के अनुसार कुल 14 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए कार्यक्षेत्र पर भेजा गया है।

स्थानान्तरण सूची :

उ०नि० बृजकिशोर दूबेथाना पकड़ी से थाना गड़वार

उ०नि० भूपेन्द्र नारायण सिंहथाना गड़वार से थाना पकड़ी

उ०नि० अब्दुल फैज खांन थाना सुखपुरा से थाना भीमपुरा

उ०नि० छुन्ना सिंहथाना नगरा से थाना रेवती

उ०नि० राममिलन यादवथाना भीमपुरा से थाना मनियर

उ०नि० रामसकल यादवथाना चितबड़ागांव से थाना सिकन्दरपुर

उ०नि० राम जियावनथाना सुखपुरा से डायल 112

उ०नि० संतोष यादवचौकी प्रभारी दक्षिणी, थाना रसड़ा से थाना रसड़ा

उ०नि० अनिल सिंहथाना रेवती से चौकी प्रभारी दक्षिणी, थाना रसड़ा

उ०नि० बृजेश कुमार पाण्डेयपुलिस लाइन से थाना चितबड़ागांव

उ०नि० बृजेश कुमार सिंहचौकी प्रभारी आक्टेनगंज, थाना कोतवाली से प्रभारी पाक्सो सेल

उ०नि० सौरभ कुमार सिंहचौकी प्रभारी जापलिनगंज, थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी आक्टेनगंज, थाना कोतवाली

उ०नि० सुमित सिंहथाना सहतवार से चौकी प्रभारी जापलिनगंज, थाना कोतवाली

म०उ०नि० कीर्ति त्रिपाठीपिंक चौकी प्रभारी थाना बैरिया से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ





Post a Comment

0 Comments