डीएम की सख्ती : खनन अधिकारी का वेतन रोका, लापरवाह विभागों को नोटिस


बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर कड़ी नाराजगी जताई गई।

प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की रैंकिंग खराब पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए, वहीं खनन विभाग की रैंकिंग लगातार नीचे रहने पर खनन अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की रैंकिंग ‘सी’ पाए जाने पर नोटिस जारी करने को कहा गया।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में तेजी लाने के निर्देश देते हुए डीएम ने आवेदकों व वेंडरों की संयुक्त बैठक कर लाभार्थियों को जागरूक करने पर जोर दिया।

निर्माणाधीन परियोजनाओं में 90% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुके कार्यों को जल्द हैंडओवर कराने को कहा गया। चिलकहर में बन रहे सीएचसी को शीघ्र पूरा करने और सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सीएमओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments