बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, सतनीसराय भृगु आश्रम तारानिवास गली परिसर में 13 एवं 14 अगस्त 2025 को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विजन इंडिया, हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड रेणुकुट सोनभद्र, तथा गतिमान एग्रोफॉरेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड मऊ सहित कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
हाईस्कूल, इंटर एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन सेल्स मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव, ट्रेनर, टेक्नीशियन, सुपरवाइजर आदि पदों के लिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को सेवा शर्तों के आधार पर 8,000 से 35,000 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।
मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
0 Comments